Vayam Bharat

Paytm को एक और झटका, COO और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

कंपनी ने अब तक Paytm मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को Paytm सर्विसेज का CEO बनाया है. Paytm सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य मनी मैनेजमेंट प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में शामिल है. कंपनी ने शनिवार को दिए एक आधिकारिक बयान में बताया कि फिनटेक फर्म ने सीनियर मैनेजमेंट टीम में फेरबदल करने का ऐलान लिया है, जिसके तहत राकेश सिंह को Paytm मनी का CEO नियुक्त किया है.

Advertisement

Paytm की मूल कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट और COO भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शनिवार को दिए एक आधिकारिक बयान में बताया कि फिनटेक फर्म ने सीनियर मैनेजमेंट टीम में फेरबदल करने का फैसला लिया है, जिसके तहत राकेश सिंह को Paytm मनी का सीईओ नियुक्त किया है. कंपनी ने बयान में बताया कि गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से करियर ब्रेक लेने का फैसला किया है. वह Paytm के भुगतान और ऋण कारोबार की देखरेख कर रहे थे.

कंपनी ने अब तक Paytm मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को Paytm सर्विसेज का CEO बनाया है. Paytm सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य मनी मैनेजमेंट प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में शामिल है. बयान में कहा गया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से छुट्टी लेने का फैसला किया है. वह साल के अंत तक Paytm की विकास कार्यों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे.

इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से यह फैसला ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सलाहकार के रूप में Paytm का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि Paytm नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. इससे पहले Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए प्रबंध निदेशक और CEO सुरिंदर चावला ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उससे पहले खुद विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के गैर-कार्यकारी पद से इस्तीफा दे दिया था.

Paytm को शुरू करने वाले विजय शेखर शर्मा 26 फरवरी को Paytm पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से भी बाहर हो गए थे. तब कंपनी को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी देनी पड़ी थी. बता दें Paytm में विजय शेखर शर्मा सबसे अधिक शेयरहोल्डर वाले व्यक्ति हैं. उस समय Paytm पेमेंट्स बैंक ने बोर्ड का पुनर्गठन करने की घोषणा की थी. कुछ नए लोगों को बोर्ड में शामिल किया गया था, जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर का नाम था. साथ ही रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल को बोर्ड में शामिल किया गया था.

Advertisements