बिहार में एक और कारोबारी का मर्डर, मुजफ्फरपुर में मक्का बेचकर लौट रहे बिजनेसमैन के सीने में मारी गोली

मुजफ्फरपुर जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक मक्का कारोबारी को गोली मारकर बीस हजार रुपये लूट लिए. यह वारदात गुरुवार रात चिकनौटा एनएच-28 पर हुई, जहां तीन बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी को घेर लिया. मिश्रौलिया निवासी दीपक साह ताजपुर से मक्का बेचकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान चिकनौटा के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और उनसे पैसे लूटने की कोशिश की. जब दीपक ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी.

Advertisement

बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारी

गोली लगने के बाद दीपक किसी तरह अपनी बाइक चलाकर पास की एक दुकान तक पहुंचे और वहीं से परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत उन्हें लेकर बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दीपक की पत्नी शारदा कुमारी और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इलाके में दहशत का माहौल है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि, घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

बता दें, हाल ही में पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका को मौत के घाट उतारा गया था. इसके अलावा बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना पटना के रानी तालाब थाना इलाके के धाना गांव में हुई थी. जब रमाकांत यादव अपने बगीचे में टहल रहे थे. बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए. फिर पटना के वीआईपी इलाके वेटरिनरी कॉलेज परिसर में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. इन घटनाओं ने बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisements