मैहर में शराब बंदी को सफल बनाने के लिये मैहर एसपी का एक और सराहनीय कदम, जारी किया टोल फ्री नम्बर

मैहर: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मैहर नगर निकाय क्षेत्र में 1 अप्रैल से पूर्णत शराब बंदी कर शुष्क क्षेत्र घोषित किया गया है, जिसके बाद से लगातार मैहर पुलिस शराबबंदी करवाने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Advertisement

इस बीच अगर नियमो को दरकिनार कर कोई शराब की बिक्री करता है तो आम जनमानस के लिए मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल जी द्वारा साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर टोल फ्री नम्बर 7587635718 जारी किया है.

एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि, टोल फ्री नम्बर पर अवैध शराब बिक्री के संबंध में प्राप्त जानकारी की तत्परतापूर्वक तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आमजन से अपील की है कि, नगरीय निकाय शुष्क क्षेत्र में अगर किसी भी तरह से अवैध शराब की चोरी छिपे बिक्री की जा रही है तो आप इसकी सूचना (गूगल मैप की वीडीओ/फोटो) ऊपर दिए गये टोल फ्री नम्बर पर भेज सकते हैं.

Advertisements