Vayam Bharat

रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी और संजय सिंह को लेकर क्या कहा?

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से सियासी पारा हाई है. प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान के बाद बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह पर विवादित बयान दिया है. एक ही दिन में उन्होंने तीन नेताओं पर जुबानी हमला किया है.

Advertisement

दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा, “अतिशी ने बाप बदल लिया.” साथ ही उन्होंने संजय सिंह को ब्लैकिया कहा है. उनके बयान के बाद एक बार फिर सियासी बवाल मच सकता है.

प्रियंका गांधी पर दिया था बयान

इससे पहले रविवार (5 जनवरी) को कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. उनके इस बयान से दिल्ली में सियासत गरमा गई है. बिधूड़ी ने कहा, “वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे.” इसके बाद सियासी गलियारों में तूफान मच गया और अब इन सबके बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है.

उन्होंने कहा, “अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माता-बहनों या किसी अन्य को आघात पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले अपनी गिरती हुई राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें.”

रामवीर बिधूड़ी ने भी दिया विवादित बयान

रमेश बिधूड़ी के अलावा बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को लुटेरा कह दिया. रोहीणी में बीजेपी की रैली के दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली को गोरी, गजनी, नादिर शाह, तैमूर लंग और अंग्रेजो ने भी लूटा उसी तरह केजरीवाल और अतिशी ने 10 सालों में लूटा.”

Advertisements