दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी: 3 महीने से पति गायब, अब ससुर-ननद पर हत्या का आरोप

समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अशीनचौक में 22 वर्षीय रेखा देवी का शव फंदे से लटका मिला है. वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुर और ननद पर हत्या का लगाया है आरोप. बताया गया है कि रेखा की शादी 2023 में किशुन देव राम से हुई थी.

उसकी एक 6 माह की बेटी भी है. किशुन देव राम तमिलनाडु की एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करता है और तीन महीने पहले ही वहां गया था. अपनी पत्नी की मौत के बाद से वह फोन नहीं उठा रहा है.

वहीं इस संबंध में मृतका की बहन ने बताया है कि रेखा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. वह जब भी मायके आती, दहेज की बची रकम की मांग के बारे में बताती. बेटी के जन्म के बाद से ससुर और ननद का उत्पीड़न आक्रोष और भी बढ़ गया था.

वहीं इस घटना के संबंध में दलसिंहसराय के थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला फंदे से लटकी हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisements
Advertisement