कोलकाता में फिर ट्रॉली बैग से मिला शव! सुनसान इलाके में ठिकाने लगाने पहुंचे थे आरोपी, ऐसे खुला राज

कुछ दिन पहले ही उत्तर कोलकाता में दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया था जिनके पास से एक ट्रॉली बैग बरामद हुआ था जिसमें एक शव था. दोनों महिलाएं शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही थी. वहीं आज फिर कोलकाता शहर के उत्तरी किनारे पर सुबह ट्रॉली बैग में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया.

Advertisement

ट्रॉली बैग एक कैब में मिला है जिसे दो व्यक्ति ले जा रहे थे. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया है. दरअसल, बुधवार सुबह दमदम इलाक़े से दो व्यक्तियों ने एक ऐप से कैब किराये पर ली. उन्होंने कैब में बैठकर उत्तर 24 परगना कि कल यानी एक्सप्रेस वे के पास एक सुनसान इलाक़े में ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा.

ड्राइवर ने संदेह होने पर उसने पूछा कि यहां सुनसान इलाक़े में गाड़ी क्यों खड़ा करना चाहते हैं. ऐसे में दोनों व्यक्ति ड्राइवर से झगड़ा करने लगे. इसी दौरान पुलिस की गश्त वैन वहां से गुज़र रही थी. झमेला होते देख जैसे ही पुलिस की गाड़ी रुकी तो दोनों में से एक व्यक्ति भाग गया जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ करने के बाद जब ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो ट्रॉली बैग के भीतर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसके मुंह पर सेलो टेप लगा हुआ था. पुलिस ने फिलहाल उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

बता दें कि 15 दिन पहले ही कोलकाता के कुम्हारटुली घाट के पास ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी. यहां स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को एक ट्रॉली बैग में महिला के शव को ले जाते हुए पकड़ लिया.पकड़ी गई महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उसकी मां आरती घोष के रूप में हुई. स्थानीय निवासियों को इन महिलाओं की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने उन्हें रोक लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार, ट्रॉली बैग के अंदर से मिली मृत महिला की पहचान सुमिता घोष के रूप में हुई.

Advertisements