Left Banner
Right Banner

तालिबान का महिलाओं के लिए एक और फरमान, अब खिड़कियों पर लगाया बैन

तालिबान ने एक और महिला विरोधी आदेश जारी किया है. तालिबान के सर्वोच्च नेता ने रेसिडेंशियल बिल्डिंगों में खिड़कियां लगाने पर बैन लगाने का आदेश दिया है. ये आदेश उन खिड़कियों के लिए जारी किया गया है, जहां से महिलाएं दिख सकती हैं, साथ ही मौजूदा खिड़कियों को भी बंद करने के लिए कहा गया है.

सरकारी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सर्वोच्च नेता के फरमान को पोस्ट किया जिसके मुताबिक, “रसोई, आंगन में काम करने वाली महिलाओं या कुओं से पानी इकट्ठा करने वाली महिलाओं को देखना अश्लील हरकतों को जन्म दे सकता है.” फरमान में कहा गया है कि नगर निगम के अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों को निर्माण स्थलों की निगरानी करनी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पड़ोसियों के घरों में देखना संभव न हो.

महिलाओं को किया जा रहा सार्वजनिक जगहों से दूर

नए फरमान में साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर घरों में ऐसी खिड़कियां मौजूद हैं, जहां से पड़ोसी महिलाओं को देख सकते हैं. ऐसी खिड़कियों को खत्म करने के लिए दीवार बनाने या दृश्य को बाधित करने के लिए कहा जाए. अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से महिलाओं को सार्वजनिक जगहों से धीरे-धीरे हटा दिया गया है, जिसकी संयुक्त राष्ट्र समेत कई पश्चिमी देशों ने निंदा की है.

महिलाओं पर बढ़ते प्रतिबंध

तालिबान ने पहले ही लड़कियों और महिलाओं के लिए प्राथमिक शिक्षा के बाद की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है, रोजगार को भी प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी महिलाओं को बैन किया गया है. तालिबान सरकार ने इस्लामी कानून का अत्यधिक सख्त अनुप्रयोग लागू कर महिलाओं को सार्वजनिक रूप से गाने या कविता पाठ करने से भी रोक दिया है. कुछ स्थानीय रेडियो और टेलीविजन स्टेशनों ने भी महिलाओं की आवाज़ों का प्रसारण बंद कर दिया है.

Advertisements
Advertisement