Chhattisgarh: धमतरी जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़ा से जिला पुलिस प्रशासन सहित आम नागरिक को भी चिंता में डाल दिया है, लगातार सड़क हादसों में युवा से लेकर बुजुर्ग लोगों की जान जा चुकी है.
धमतरी यातायात पुलिस द्वारा सड़क हादसे में कमी लाने के लिए किए गए प्रयास भी नाकाम साबित हो रहे हैं. आम नागरिकों को अब सड़क में चलने में भी एक डर का माहौल बना रहता है. लगातार बढ़ते सड़क हादसों का मुख्य कारण नशे में वाहन चलाना, लापरवाही पूर्वक वाहन चलना सहित यातायात नियमों का पालन नहीं करना सामने आता है।ऐसा ही मामला धमतरी जिले सिहावा थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां ग्राम सांकरा में पैदल चल रही एक बुजुर्ग महिला को कार ने ठोकर मार दिया. जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
सिहावा थाना से मिली जानकारी के अनुसार रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम कसावाही निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मी ध्रुव अपनी नर्स बहू के साथ सांकरा में रहती थी. जो आज अपने नाती को स्कूल छोड़कर वापस घर पेडल आ रही थी. तभी उसे एक कार ने महिला को जबदस्त ठोकर मार दी. जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलने पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दे की 1 फरवरी से 21 फरवरी तक 16 सड़क दुर्घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है।वही इन हादसों में 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं यातायात डीएसपी मोनिका मरावी ने लोगों से नशे में वहां न चलने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.