केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से त्योहारों के सीजन में सौगात देने का सिलसिला लगातार जारी है. केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज शक्रवार को कोल इंडिया लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड (Singareni Collieries Company Limited, SCCL) के कर्मचारियों के परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) का ऐलान किया. इस तरह से हर कर्मचारियों को 1.03 लाख रुपये मिलेंगे.
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने लंबे पोस्ट में कहा, “कोल इंडिया लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनियों और SCCL के मेरे सभी परिवारजनों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”
उन्होंने आगे कहा, “कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के गोल्डन जुबली साल में मैनेजमेंट को यह ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दशहरा, दिवाली और छठ पूजा आदि त्योहारों पर CIL, इसकी सहायक कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (SCCL) के कर्मचारियों के लिए परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) स्वीकृत किया गया है.”
अपने पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “आपके लगातार प्रयासों और कठिन मेहनत के सम्मान, सराहना और साभार के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों के 2.09 लाख जबकि SCCL के 38,000 वर्कर्स के लिए 1,03,000 रुपये का रिवार्ड हर वर्कर को प्रदान किया जाएगा.”
वर्कर्स का कल्याण पहली प्राथमिकताः रेड्डी
पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, “पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्कर्स का कल्याण हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है और शेयर एंड केयर हमारा मूल दर्शन भी है. इसी भावना के तहत, कोयला सार्वजनिक उपक्रमों ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि हमारी सबसे बड़ी शक्ति हमारे वर्कर्स हैं और हम उनके कल्याण के लिए लगातार प्रतिबद्ध हैं.”
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में, कोयला मंत्रालय ने भारत के कोर सेक्टर को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने को लेकर काफी प्रयास किया है कि कोयला क्षेत्र से जुड़े हर सदस्य का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे. आज, मुझे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व और दूरदर्शी मार्गदर्शन में हासिल की गई कुछ प्रमुख उपलब्धियों को साझा करते हुए गर्व हो रहा है.
कोयला क्षेत्र ने न केवल उत्पादन और दक्षता के क्षेत्र में नए स्टैंडर्ड स्थापित किए हैं, बल्कि हमारे सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) में कर्मचारी कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम भी उठाए हैं. इसमें कुछ अहम उपलब्धियों में कर्मचारियों के लिए बीमा कवर को 1 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए कर्मचारियों की ओर से कोई बीमा प्रीमियम नहीं लिया जाएगा. साथ ही बिना किसी प्रीमियम के अस्थायी कर्मचारियों का भी बीमा कवर शुरू किया गया है. इनसे भी कोई बीमा प्रीमियम नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों की अनुग्रह राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करदी गई है.