-Ad-

अयोध्या में फिर ऐतिहासिक पल! ध्वजारोहण समारोह में जुटेंगे 8 हजार मेहमान, विहिप संभालेगी कमान

अयोध्या: रामनगरी एक बार फिर ऐतिहासिक लम्हे की गवाह बनने जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि पर इस बार प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर भव्य मंदिर ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। 24-25 नवंबर को होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन में देश-विदेश से करीब आठ हजार विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इसके लिए अयोध्या धाम में दो हजार से अधिक कमरे बुक कराने की तैयारियां जोरों पर हैं। सितंबर के अंत से अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

Advertisement

समारोह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जैसी भव्यता तो होगी ही, साथ ही धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना का संगम पहले से अधिक भव्य रूप में दिखाई देगा। अयोध्या की गलियों को तोरण द्वारों, विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजाया-संवारा जाएगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय खुद आयोजन की कमान संभाल रहे हैं। अतिथियों के लिए होम स्टे, होटल, धर्मशालाओं और मठ-मंदिरों में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.

इस बार विश्व हिंदू परिषद को आयोजन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विहिप न केवल व्यवस्थाएं देखेगी बल्कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, साधु-संतों की भागीदारी और धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा भी तय करेगी। आयोजन को भव्य बनाने के लिए विहिप के 500 से अधिक कार्यकर्ता देशभर से बुलाए जाएंगे. विहिप पदाधिकारियों का दावा है कि यह आयोजन सिर्फ धार्मिक रस्म नहीं बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया प्रतीक बनेगा.

Advertisements