Vayam Bharat

मुंबई में एक और हिट एंड रन, तेज रफ्तार ऑडी कार ने 2 ऑटो को मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 4 घायल

मुंबई में सोमवार को एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों ऑटो रिक्शा चालक और दो यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद ऑडी ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

इस हादसे में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुलुंड पुलिस ने आरोपियों की कार जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में दो ऑटो ड्राइवर और दो यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में से एक ऑटो ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे में ऑटो रिक्शा और को दोनों को नुकसान पहुंचा है.

वर्ली में भी हुआ हादसा

वहीं, 7 जुलाई को हुए सड़क हादसे में एक बीएमडब्ल्यू कार ने एनी बेसेंट रोड वर्ली में एक स्कूटर पर सवार दंपती को टक्कर मार दी और स्कूटर सवार महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इसी दौरान महिला की मौत हो गई है. मृत महिला की पहचान कावेरी नाखवा ने रूप में हुई है. इस हादसे में स्कूटर चला रहा है महिला का पति भी घायल हो गया.

पुलिस के अनुसार, जब कार ने स्कूटर को टक्कर मारी तब कथित तौर पर मिहिर शाह ही गाड़ी चला रहा था और उनका ड्राइवर राजर्षि बिदावत बराबर वाली सीट पर बैठा था. लेकिन हादसे के तुरंत बाद मिहिर के पिता के कहने पर राजर्षि बिदावत से सीट बदलकर ड्राइविंग सीट पर आ गया.

घटना के बाद आरोपी ने बदला अपना भेष

इस घटना के बाद मिहिर शाह ने पुलिस से बचने के लिए अपनी दाढ़ी कटवा ली और पूरी तरह से भेष बदलकर पुलिस की निगाहों को चकमा देने का प्रयास करने लगा. इन तमाम कारनामों के बावजूद भी वो पुलिस की निगाहों से बच नहीं पाया और 9 जुलाई को पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने मिहि की गिरफ्तारी के लिए 14 टीमें बनाई थीं.

मिहिर को विरार के एक रिजॉर्ट से अरेस्ट किया गया था. पुलिस के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ था उस समय मिहिर शराब के नशे में था. बीते दिनों अदालत ने मिहिर को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisements