बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के हमले में जवानों को नुकसान हो रहा है. गुरुवार को 2 जवान शहीद होने और चार जवान घायल होने के बाद शुक्रवार को फिर नक्सली वारदात में 2 जवान घायल हुए. दोनों घायल जवान डीआरजी के है. सर्चिंग के दौरान आईईडी विस्फोट होने से जवानों को चोटें आई.
बीजापुर में आईईडी विस्फोट: पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, “गंगालूर थाना क्षेत्र के मुदवेंडी गांव के जंगलों में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी विस्फोट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए, घायल जवान खतरे से बाहर हैं.”
बीजापुर मुठभेड़ में एसटीएफ के 2 जवान हुए शहीद: इससे पहले गुरुवार को संयुक्त नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर के तर्रेम में IED ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवान शहीद हो गए. बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती इलाकों में दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलेट्री कंपनी नंबर 2 के बड़े नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. STF, DRG, कोबरा, CRPF की संयुक्त टीम 16 जुलाई को ऑपरेशन पर निकली. वापसी के दौरान 17 जुलाई को तर्रेम में IED ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हो गए जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
छत्तीसगढ़ ने एनकाउंटर पर राजनीति: सीएम विष्णुदेव साय ने घायलों जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कहीं. इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही बस्तर में फर्जी मुठभेड़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नक्सली बताकर कई भोले आदिवासियों को मारा जा रहा है. भूपेश बघेल के फर्जी मुठभेड़ के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि पूर्व सीएम को एनकाउंटर को फर्जी बताकर जवानों का मनोबल नहीं गिराना चाहिए.