गड़रा, मऊगंज : गड़रा कांड के बाद वीरान हो चुके गांव में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 दिनों से बंद एक घर में दो लोगों की लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय त्योसी साकेत और उनके 8 वर्षीय बेटे अमन साकेत के रूप में हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि त्योसी की बेटी मीनाक्षी अब भी लापता है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
बंद घर से उठी गंध, फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा
गड़रा गांव में रहने वाले लोगों को जब त्योसी साकेत के घर से तेज बदबू आने लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। पिता-पुत्र की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी.
कई दिनों पुरानी थीं लाशें, पुलिस ने जताई साजिश की आशंका
पुलिस के मुताबिक, शवों की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत एक सप्ताह पहले ही हो चुकी थी.गांव वालों का कहना है कि त्योसी साकेत का परिवार गड़रा कांड के बाद से ही सहमा हुआ था, लेकिन इस तरह की घटना से पूरा गांव सकते में है. पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश का नतीजा हो सकता है.
मीनाक्षी की तलाश जारी, रीवा से आई विशेष टीम
त्योसी साकेत की बेटी मीनाक्षी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मऊगंज कलेक्टर, एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई. इस मामले में किसी षड्यंत्र की संभावना को देखते हुए रीवा से विशेष जांच दल को बुलाया गया है.
गड़रा गांव में दहशत, लोग घर छोड़ने को मजबूर
गड़रा कांड के बाद से ही गांव के हालात बेहद खराब थे. इस घटना के बाद अब गांव में और अधिक दहशत फैल गई है. कई परिवार गांव छोड़ने की तैयारी में हैं, जबकि पुलिस की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
गड़रा कांड और त्योसी साकेत की मौत के बीच क्या कोई संबंध है? क्या यह आत्महत्या थी या किसी सोची-समझी साजिश का नतीजा? पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने में जुट गई है.