इंदौर के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड:प्रमित को नॉर्वे में ग्लोबल इक्विटी, सोशल इनोवेशन और वेलनेस अवॉर्ड

इंदौर के प्रमित माकोड़े को ग्लोबल इक्विटी, सोशल इनोवेशन और वेलनेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें वीमेन इंटरनेशनल नेटवर्क की अध्यक्ष क्रिस्टिन एंगविग और सहयोगी संगठनों की ओर से दिया गया। इंदौर के मूल निवासी प्रमित बोस्टन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट के सह-संस्थापक भी हैं।

Advertisement

वीमेन इंटरनेशनल नेटवर्क के स्विट्जरलैंड स्थित मुख्यालय और इसके नॉर्वे, भारत, अमेरिका समेत कई देशों में सक्रिय नेटवर्क ने माकोड़े को स्वास्थ्य, शिक्षा और क्लीन एनर्जी के क्षेत्रों में उनके दशकों से जारी प्रयासों और सामाजिक नवाचार में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा।

नार्वे के ओस्लो में नोबेल पीस सेंटर के मांडेला हॉल में आयोजित एक समारोह में ग्लोबल सिटिजन फोरम के प्रेसिडेंट माकोड़े को यह सम्मान दिया गया। माकोड़े ने कहा कि हमें प्राचीन ज्ञान और आधुनिक नवाचार को जोड़ते हुए मानसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए एकीकृत इकोसिस्टम बनाना होगा।

जब लोग, प्रक्रिया और उद्देश्य एक साथ आते हैं, तब सच्चा परिवर्तन संभव होता है। यह परिवर्तन सभी के लिए होगा- भले ही वे किसी भी धर्म, लिंग या राष्ट्रीयता से हों। इस मौके पर नोबेल पीस सेंटर के सहयोग से अफ्रीका और ग्लोबल साउथ में मानव विकास को बेहतर करने के लिए नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई।

साथ ही, जी20 देशों में इक्विटी, वेलनेस और सस्टनेबिलिटी को बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर मॉडल तैयार करने की योजना पर मंथन किया गया।

Advertisements