Left Banner
Right Banner

एक और खालिस्तानी पर हमला, अमेरिका में निज्जर के करीबी पर बरसाई गईं गोलियां

कनाडा में पिछले साल खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला बड़ी सुर्खियों में रहा था. अब अमेरिका में हरदीप सिंह के करीबी पर हमला हुआ है. इस हमले में वो बाल-बाल बच गया है, खबरों के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को में सिख फॉर जस्टिस के सतिंदर पाल सिंह राजू को गोलियों से निशाना बनाया गया. ये मामला 11 अगस्त का बताया जा रहा है.

सतिंदर पाल सिंह राजू एक ट्रक से इंटरस्टेट 505 की और जा रहा था, तब उस पर हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी. अभी तक अमेरिकी अधिकारियों ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

सतिंदर पाल सिंह राजू को अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मेंबर बताया जा रहा है. SFJ को भारत सरकार ने आतंकवाद विरोधी कानून (UAPA) के तहत प्रतिबंध किया है. राजू तो निज्जर का करीबी और खालिस्तान मूवमेंट का एक्टिव एक्टिविस्ट माना जा रहा है.

खालिस्तान रेफरेंडम का करता था आयोजन

राजू को कनाडा में होने वाले खालिस्तान रेफरेंडम का मास्टरमांइड माना जाता है. उसने कनाडा में खालिस्तान के लिए कई रेफरेंडम प्रोग्रामों का सफल आयोजन किया है. SFJ के संस्थापक गुरपतवंत पन्नू के मुताबिक राजू एक घातक हमले में बच गया, पन्नू ने बताया जब राजू एक पिक-अप ट्रक से जा रहा था तब कुछ शूटरों ने ट्रक पर गोलियों की बौछार कर दी. खबरों के मुताबिक ट्रक पर चार से पांच राउंड फायरिंग हुई है.

पन्नू ने ये भी बताया कि राजू पिछले साल जून में निज्जर की हत्या के बाद अंडरग्राउंड हो गया था और अक्टूबर में वापस से अपने मिशन में लग गया. अक्टूबर के बाद कनाडा के कई शहरों में राजू ने खालिस्तान को लेकर जनमत संग्रह आयोजित करने में मदद की. पन्नू ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार दुनिया भर में चल रहे खालिस्तान रेफरेंडम को दबाने की कोशिश कर रही है.

क्या एक और खालिस्तानी नेता पर हमला

इस घटना से एक दिन पहले कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख मंदिर के पूर्व अध्यक्ष रघबीर निज्जर को निशाना बनाया गया था. 11 अगस्त को रघबीर के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई. रघबीर निज्जर सिंह का नाम भी कई खालिस्तानी गतिविधियों में आ चुका है.

Advertisements
Advertisement