राजनांदगांव में फिर सामने आई चाकू बाज़ी की घटना, एक की मौत

राजनांदगांव शहर के लाल बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंड्री में बीते शाम एक चाकू बाज़ी की घटना निकल कर सामने आई, जहां मृतक कामता पटेल पर अज्ञात युवक के द्वारा धार दार हथियार से हमला करने की घटना घटित हुई…. वही घटना के कुछ घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को पकडने का दावा किया…. पुलिस की माने तो अटल आवास जाने वाले रास्ते पर विधि से संघर्ष रत बालक के द्वारा करीब 2 माह पुराने विवाद को लेकर अपने पास रखे चाकू से मृतक के वार किया जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई…. पूरे मामले के पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है…..

सीनियर क्राइम रिपोर्टर

शशांक उपाध्याय

 

Advertisements
Advertisement