दहेज की भेंट चढ़ गई एक और विवाहिता,फंदे से लटका मिला शव,परिजनों ने लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के भरथा कला निवासी विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची सिरसिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया.

Advertisement

 

सिरसिया क्षेत्र के ग्राम भरथा कला निवासी फिदा हुसैन ने अपनी पुत्री रोशनी (22) का विवाह तीन वर्ष पूर्व गोव के ही जन्नत अली से किया था.रोशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में रस्सी के फंदे के सहारे छत के कुंडे से लटका मिला.फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची सिरसिया पुलिस ने परिजनों के सहयोग से शव नीचे उतरवाया.

 

रोशनी के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसकी पुत्री को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। बृहस्पतिवार को वह खेत में काम कर रहे थे.उसी दौरान रोशनी की ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। यह नहीं बताया कि मौत कैसे हुई.रोशनी की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

वहीं थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय का कहना है कि तहरीर मिली तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements