रायपुर: शहर में 15 करोड़ से एक और मल्टी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स:बच्चों-युवाओं को मिलेंगी खेल की सुविधाएं

राजधानी के युवाओं को बहुत जल्द शहर के बीच अलग-अलग खेलों की सुविधाओं के लिए मल्टी स्पोट्सर्स कांप्लेक्स मिलेगा. यहां पर हैंडबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, जूडो, रेसलिंग, कबड्डी इत्यादि इंडोर गेम्स हो सकेंगे. 870 लोगों की बैठक क्षमता वाले इस कांप्लेक्स में जिम और मेडिटेशन हॉल भी होगा. नगर निगम रायपुर का योजना विभाग जल्द ही इसका टेंडर जारी करेगा. अफसरों का कहना है कि सालभर के भीतर यह कांप्लेक्स बनकर तैयार होगा.

Advertisement

राजधानी के सुभाष स्टेडियम को मल्टी स्पोट्सर्स के हिसाब से तैयार किया गया है। वहां पर बाक्सिंग, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग सहित अलग-अलग खेलों की सुविधाएं हैं. हॉकी सहित आउटडोर गेम्स के लिए बड़ा मैदान भी है. इसी तर्ज पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी एक बड़े मल्टी स्पोर्ट कांप्लेक्स की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसी आधार पर रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने इसका प्लान बनाकर केंद्र सरकार को भेजा.

प्लान के ड्राइंड-डिजाइन के आधार पर इसमें करीब 15 करोड़ रुपए अनुमानित लागत तय की गई. इस बजट के साथ प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

टेंडर की प्रक्रिया में करीब महीनेभर का वक्त लगेगा. टेंडर स्वीकृत होते ही वर्कआर्डर जारी किया जाएगा और सालभर के भीतर इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अनुसार इस साल आखिर या फिर 2026 में मार्च तक प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावना है. इस कांप्लेक्स के बनने से समता कालोनी, चौबे कालोनी, राम सागर पारा, जवाहर नगर, गुढ़ियारी, आमापारा और आसपास के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

100 कारों की पार्किंग भी बनाएंगे स्पोट्सर्स कांप्लेक्स में पार्किंग की बड़ी समस्या रहती है. इस दिक्कत के लिए अफसरों ने मल्टी स्पोटर्स कांप्लेक्स में 100 कारों की पार्किंग के लिए स्पेस तैयार किया जाएगा. कारों के साथ बड़ी संख्या में बाइक्स इत्यादि रखने की भी सुविधा होगी.

अफसरों का कहना है कि कांप्लेक्स का डिजाइन इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि आसपास ग्रीनरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. परिसर के चारों ओर पेड़ लगाए जाएंगे. एक गार्डन भी होगा। यहां पर वाकिंग के लिए पाथवे होगा. लोग सुबह-शाम यहां पर वाकिंग कर सकेंगे. मूलभूत सुविधाएं भी होंगी.

इन खेलों की मिलेगी ट्रेनिंग { एक जिम { एक हैंडबॉल कोर्ट { दो वालीबॉल कोर्ट { दो बैडमिंटन कोर्ट { दो जूडो मैट { दो रेसरिंग मैट्स { दो कबड्डी एरिया { एक मेडिटेशन हॉल { एक लॉकर रूम { चेंजिंग रूम.

स्पोटर्स कांप्लेक्स का प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा गया था. वहां से इसके लिए मंजूरी मिल गई है. करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से शहर में अलग-अलग खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी. युवाओं के लिए खेल की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. – अबिनाश मिश्रा, कमिश्नर नगर निगम रायपुर

Advertisements