पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. गुरुवार को रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव के बाग में घूम रहे बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में ले लिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई. अभी कुछ दिन पहले इसी तरह से कारोबारी गोपाल खेमका को भी गोली मार दी गई थी. 15 दिनों के अंदर दो-दो कारोबारियों की हत्या से राजधानी पुलिस सकते में है.

Advertisement

पटना में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है. एक तरफ जहां पुलिस-प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर रहा है, इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. गुरुवार को राजधानी पटना से सटे रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में घर के बाहर बगीचे में टहल रहे बालू कारोबारी रमाकांत यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गांव के लोगों व परिवार से पूछताछ में जुट गई. पुलिस ने गांव के लोगों ने घटना के विषय में जानकारी ली. परिवार व गांव के लोगों ने बताया कि रमाकांत यादव शाम गुरुवार शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे, तभी कुछ अपराधी आए और अचानक से उनके ऊपर फायरिंग करने लगे. गोली सीधे रमाकांत यादव के शरीर में जा लगी और वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

15 साल पहले बड़े भाई उमाकांत यादव की भी हुई थी हत्या

घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने बिहटा के निजी अस्पताल में रमाकांत यादव को भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक रमाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे. हालांकि हत्या के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. उधर, घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. रमाकांत यादव के भतीजे सह मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि 15 साल पहले मेरे पिताजी उमाकांत यादव की भी इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisements