राजा रघुवंशी हत्याकांड के जैसा एक मामला हरियाणा के जींद से सामना आया है, जहां एक महिला ने प्यार में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची और पति को रेलवे लाइन पर ले जाकर मार डाला.
मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी को उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ मार डाला. वह राजा के साथ हनीमून पर शिलांग गई और वहीं उसने राजा की हत्या कर दी. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से भी सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से अपने ही पति की हत्या करा दी. पहले वह पति को रेलवे लाइन पर ले गई और वहां साजिश के साथ पति की हत्या कर दी.
महिला अपने चचेरे देवर से प्यार करती थी. दोनों का पिछले तीन साल से चक्कर चल रहा था. हाल ही में उनके अफेयर के बारे में महिला के पति को पता लग गया था, जिसके बाद से महिला अपने बॉयफ्रेंड यानी चचेरे देवर से मिल नहीं पा रही थी. ऐसे में दोनों ने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. अब पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
घर से अचानक हुआ लापता
मृतक पति का नाम साजिद था, जो जींद के सफीदों के एक गांव में ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बड़ौदा का रहने वाला था. साजिद का एक चार साल का बेटा भी है. वह आरोपी पत्नी और अपने बेटे के साथ जहां काम करता था. वहीं पर एक कमरे में रहता था. लेकिन 10 जून को घर से अचानक से लापता हो गया था, जिसका शव तीन दिन बाद रेलवे लाइन से खून से लथपथ हालत में मिला था.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
साजिद के भाई ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो महिला का सच सामने आ गया. उस पर साजिद के साथ काम करने वाले मजदूरों को पहले ही शक था. क्योंकि वह पति की हत्या करने के बाद से अलग नजर आ रही थी. मजदूरों को उस पर शक था. इसी आधार पर उससे पुलिस ने पूछताछ की तो शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी.
ऐसे खुला पत्नी-बॉयफ्रेंड का राज
पुलिस ने महिला के फोन से कॉल डिटेल्स निकाली, जिसमें सामने आया कि सबसे ज्यादा बार बात उसने अपने चचेरे देवर खालिद से की थी. इसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसका पति उसके और उसके बॉयफ्रेंड के प्यार के बीच में रोड़ा बन रहा था. इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया.
रेलवे लाइन पर ले जाकर की हत्या
महिला ने बताया कि वह 9 जून को पहले साजिद को ईंट के भट्ठे से रेलवे लाइन पर ले गई, जहां खालिद उसका बॉयफ्रेंड पहले से ही घात लगाकर बैठाकर था. खालिद ने साजिद पर ईंट से हमला किया और चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खालिद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर लौट गया और महिला ईंट के भट्टे पर आ गई. लेकिन दोनों फोन पर लगातार बातें करते रहे. कॉल डिटेल के जरिए पुलिस खालिद तक पहुंची और फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अब दोनों को न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है.