देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक बड़े स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि ये धमकी कोई नई बात नहीं हैं. इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. कई बार ये हॉक्स कॉल निकली हैं. अब आज द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को आज बम की धमकी भरा फोन आया. अधिकारियों द्वारा एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है.
फिलहाल स्कूल परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल आज जैसे ही बम की सूचना प्राप्त हुई पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस बात की जानकारी अग्निशमन सेवा की ओर से दी गई. कहा जा रहा है कि कंट्रोल रूप के पास ये सूचना सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर आई थी.
छात्रों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया
अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही धमकी की कॉल आई, स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के आधार पर द्वारका सेक्टर-12 स्थित स्कूल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. छात्रों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया. उनके माता-पिता को भी सूचना दी गई. ताकि किसी प्रकार की अफवाह या घबराहट ना फैले.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही बम की धमकी की खबर मिली तुरंत चार दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पूरे स्कूल और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा घेरा बनाया गया. फिर सील कर दिया गया. पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता परिसर के हर भाग की तलाशी ले रहा है. अभी तक ऐसी चीज नहीं मिली है जो संदिग्ध हो.
इलाके में दहशत और तनाव
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव फैल गया है. कई अभिभावक भी मौके पर पहुंचे हुए हैं, जो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता में दिखाई दिए. पुलिस का कहना है कि यह धमकी भरा कॉल शरारती तत्वों का भी हो सकता है. कॉल की लोकेशन और फोन नंबर की जांच की जा रही है. साइबर सेल और तकनीकी टीम भी इस मामले में जुटी है ताकि कॉल करने वाले की पहचान जल्द की जा सके.
वहीं दिल्ली के श्रीराम वर्ल्ड स्कूल में भी मिली बम की धमकी मिलने की खबर सामने आई है. स्कूल से छात्रों को वापस भेज दिया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ महीनों से स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की धमकी भरे कॉल्स की घटनाएं बढ़ी है.