Vayam Bharat

MP में एक और टाइगर की मौत, बुधनी मिडघाट पर ट्रेन से हुई थी टक्कर, 2 बाघ हुए घायल

मध्य प्रदेश में एक और टाइगर की मौत हो गई है. सीहोर जिले के बुधनी मिडघाट पर ट्रेन से टकराकर एक टाइगर की मौत हुई है, जबकि दो टाइगर घायल हुए हैं. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. मृत टाइगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जाएगा. वहीं घायल टाइगरों का रेस्क्यू कर इलाज किया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जिले के बुधनी में मिडघाट पर ट्रेन हादसे में एक टाइगर की मौत मौत हो गई जबकि दो टाइगर घायल हो गए. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. बताया गया है कि ट्रेन से टकराकर टाइगर की मौत हुई है, जिसमें दो टाइगर घायल हैं. वन विभाग की टीम घायल टाइगरों को रेस्क्यू कर उपचार करेगी. इससे पहले भी बुधनी मिडघाट पर ट्रेन से टकराकर टाइगर की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. वन विभाग के द्वारा बुधनी मिडघाट पर टाइगर सहित वन्य जीवों की मौत की घटनाओं के बाद बड़े स्तर पर बेरिकेडिंग भी की गई थी, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिला. सोमवार को फिर टाइगर ट्रेन हादसे का शिकार हो गए.

मामले में जानकारी देते हुए वन विभाग के डीएफओ एस डाबर ने फोन पर बताया कि ट्रेन से टकराकर एक टाइगर की मौत की सूचना मिली है. दो घायल हैं. जिनके उपचार के लिए उनका रेस्क्यू किया जाएगा. विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है. मैं भी मौके के लिए रवाना हो गया हूं जांच की जाएगी.

रातापानी रिजर्व में हुई थी एक बाघ की मौत

हाल ही में भोपाल से सटे रायसेन जिले में रातापानी टाइगर रिजर्व अभ्यारण के चिकलोद रेंज में एक बाघ का शव मिला था. बाघ पानी में मृत अवस्था में आशापुरी के डैम के पास पड़ा मिला. हालांकि इस मामले में वन विभाग की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी, बस इतना ही बताया गया था कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि आखिर बाघ की मौत कैसे हुई.

Advertisements