मिर्जापुर : नगर के चौबे घाट पर ई-रिक्शा पलटने से छह साल के बच्चे प्रिंस सोनकर पुत्र सनोज कुमार के बेटे की दबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नगर के चौबे गंगा घाट पर शुक्रवार को लकड़ी के लिए चौबे घाट पर गए थे.जहां ई-रिक्शा पर लकड़ी लाद कर ले जा रहे थे.
उसी समय आटो अनियंत्रित होने से पलट गई जिसके कारण प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया.आनन फानन में परिवार वालों ने बच्चे को मंडलीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.परिवार वालो का आरोप है कि आटो वाले की गलती के कारण बच्चे की मौत हुई है.
मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.रो-रो कर परिवार वालों का बुराहाल हो गया.कटरा थाना कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि शव को परिवार वाले पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार नहीं हुए हैं.बाद में शव का अंतिम क्रिया की गई. अगर तहरीर मिलती है तो आटो चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.पंचनामा करवाकर लोग शव की अंतिम क्रिया की गई। अगर तहरीर मिलती है, टोटो चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.