बहराइच: देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने बहराइच जिले के सिंचाई विभाग में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक को 27000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ह.। आरोप है कि कनिष्ठ सहायक ने ग्रेच्युटी एवं पेंशन के भुगतान की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और आरोपी कनिष्ट सहायक को रंगे हाथ धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ बहराइच जिले के कोतवाली देहात में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर के ग्राम बावा के रहने वाले रामसूरत सरोज सिंचाई विभाग में सींच पर्यवेक्षक के पद पर कार्य थे. 30 नवंबर 2024 को वह सेवानिवृत हुए थे. पेंशन और ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए उनकी फाइल विभाग में लंबित पड़ी थी. रामसूरत सरोज का आरोप है कि सिंचाई विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला ने उनसे पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान की एवज में 27000 रुपए की रिश्वत की मांग की. इसकी जानकारी उन्होंने देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम को दी.
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह की ट्रैप टीम ने जाल बिछाते हुए शुक्रवार को पीडित रामसूरत को रिश्वत की धनराशि के साथ आरोपी कनिष्ठ सहायक के पास भेजा. जैसे ही कनिष्ठ सहायक ने पैसे लिए ट्रैप टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा.
प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक को सिंचाई विभाग के नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ बहराइच जिले के कोतवाली देहात थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.