गुना : जिले की कुंभराज तहसील क्षेत्र के मृगवास कस्बे में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग तोड़ दिया और उसे उठाकर ले गए. घटना के विरोध में आक्रोश पनप गया है। लोगों ने बाजार बंद कर दिए हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर पर ही धरना देकर बैठ गई हैं.
जानकारी के मुताबिक मृगवास के ब्राह्मण चौक क्षेत्र में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है। रविवार सुबह करीब 5:00 बजे रोजाना की तरह भक्त मंदिर में पहुंचे थे. तब उन्हें प्राचीन शिवलिंग नदारद मिला. बारीकी से देखने पर पता चला कि किसी के द्वारा शिवलिंग को उसकी सतह से तोड़ दिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सनातन धर्म समिति और हिंदू समाज के अध्यक्ष दीपक चौरसिया ने थाने में जाकर शिकायत की. पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया लेकिन जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक होती गई लोगों में आक्रोश बढ़ता गया. कस्बे के सभी बाजार घटना के विरोध में बंद है. दोपहर होते-होते दर्जनों महिलाएं शिव मंदिर पहुंच गई.
प्रशासन को अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द शिवलिंग बरामद कर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो धरना खत्म नहीं होगा। बल्कि धीरे-धीरे प्रदर्शन को और उग्र बनाया जाएगा। उधर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.