Vayam Bharat

डोंगरगढ़ शहर में असामाजिक तत्वों ने देर रात मचाया जम कर उत्पात, महिला शिक्षिका की गाड़ी को किया आग के हवाले

राजनांदगांव : जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया.दरअसल पूरा मामला डोंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 1 का है जहां स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के सामने भूषण सिंहा के घर में किराए से रहने वाली महिला शिक्षिका मत्तू बैगा के लेडिस मोपेड को किन्हीं असमाजिक तत्वों के द्वारा देर रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच आग लगा दिया गया.

Advertisement

आगजनी की घटना इतनी भयंकर थी कि उनकी गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. पीड़ित महिला शिक्षिका पूरे मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची है. वही पुलिस की माने तो पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Advertisements