सहारनपुर पांच गांव में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश, समय से पहले होलिका की दहन

Uttar Pradesh: सहारनपुर में होली से एक दिन पहले ही असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। देर रात नन्हेड़ा कला, नन्हेड़ा खुर्द, मुश्कीपुर, लुकादड़ी और रामपुर मनिहारान के गांव घसोती में होली का समय से पहले दहन कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। आज सुबह जब महिलाएं पूजा के लिए पहुंचीं, तो होली पहले से ही जली हुई देखकर स्तब्ध रह गईं, उन्हें बिना पूजन किए ही वापस लौटना पड़ा.

Advertisement

गौरतलब है कि, आज होली का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, लोग सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे थे, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने से गांवों में तनाव का माहौल बन गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है,

उनका कहना है कि, होली दहन की परंपरा के साथ खिलवाड़ कर किसी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और दोषियों की पहचान की जा रही है, गांव के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और गांवों में सौहार्द बना रहे.

Advertisements