TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ नंबर वन, ‘तुलसी’ दूसरे और तीसरे पर यह शो

टीवी इंडस्ट्री में दर्शकों का क्रेज आज भी किसी फिल्म से कम नहीं है। हर हफ्ते आने वाली TRP लिस्ट यह साफ बता देती है कि कौन-सा सीरियल लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस हफ्ते भी वही हुआ, जब एक बार फिर रूपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ नंबर वन पर अपनी बादशाहत बनाए रखने में सफल रहा।

‘अनुपमा’ को लंबे समय से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फैमिली इमोशन्स और रिश्तों की कहानी पर आधारित इस शो ने दर्शकों को बांधकर रखा है। यही वजह है कि यह लगातार टीआरपी चार्ट्स पर टॉप करता आ रहा है।

दूसरे नंबर पर है एक समय की आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी यानी स्मृति ईरानी का नाम, जो एक बार फिर से चर्चा में है। दर्शकों ने ‘तुलसी’ को हमेशा एक मजबूत महिला किरदार के तौर पर अपनाया है और यही वजह है कि शो दोबारा प्रसारित होने के बाद भी इसे उतना ही प्यार मिल रहा है।

वहीं, तीसरे नंबर पर इस बार जगह बनाई है कॉमेडी का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुके ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने। अपनी मजेदार कहानियों और गोकुलधाम सोसायटी के किरदारों की कॉमिक टाइमिंग ने इसे दर्शकों का फेवरेट बना दिया है।

टीआरपी लिस्ट में इन तीनों के अलावा और भी कई शो हैं, जो टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी सबसे ज्यादा इन्हीं सीरियल्स में देखने को मिल रही है। खासकर ‘अनुपमा’ की पॉपुलैरिटी लगातार इस शो को नंबर वन बनाए रख रही है।

छोटे पर्दे की इस रेस में कई नए शो भी एंट्री कर रहे हैं, मगर पुराने और लोकप्रिय किरदारों की पकड़ अब भी मजबूत है। दर्शकों के इमोशन्स, ड्रामा और मस्ती से भरे यह शो लंबे वक्त तक दर्शकों का दिल जीतते रहेंगे।

Advertisements
Advertisement