स्टार प्लस के नंबर वन सीरियल अनुपमा ने टीआरपी के कई रिकार्ड्स तोड़े. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से रुपाली गांगुली का ये शो टीआरपी चार्ट पर अच्छी रेटिंग बरकरार रखने के लिए स्ट्रगल कर रहा है. हाल ही में मेकर्स इस शो में नया लीप लेकर आए हैं. लेकिन लीप के बाद हुई शो में हुई नए किरदारों की एंट्री दर्शकों को इस शो की तरफ खास आकर्षित नहीं कर पाई. लेकिन रुपाली गांगुली और उनकी टीम ने हार नहीं मानी. जल्द ही स्टार प्लस के इस लोकप्रिय शो में झलक देसाई और राहिल आजम जैसे दो टैलेंटेड एक्टर्स की एंट्री होने जा रही है.
राहिल और झलक सीरियल ‘अनुपमा’ में प्रेम कोठरी के ऑनस्क्रीन माता और पिता का किरदार निभाने वाले हैं. उनकी एंट्री से ‘अनुपमा’ की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. हालांकि ये ट्विस्ट क्या होगा इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम (शिवम खजुरोरिया) और राही (अद्रिजा रॉय) की सगाई में ये दो नए किरदार जरूर कोई बड़ा धमाका करते हुए नजर आएंगे. काव्या और राखी दवे जैसे किरदारों की एग्जिट के बाद अनुपमा की जिंदगी में जो विलेन की कमी महसूस हो रही थी, उसे राहिल का किरदार पूरा कर सकता है. हालांकि इन दोनों की एंट्री के बारे में ज्यादा जानकारी देने से प्रोडक्शन की तरफ से इनकार किया गया है.
टीवी के टैलेंटेड एक्टर्स हैं राहिल और झलक
झलक देसाई इससे पहले कलर्स टीवी के ‘लाडो 2’, स्टार भारत के ‘राधाकृष्ण’, ‘मुंह बोली शादी’ और ‘साजन घर’ जैसे टीवी सीरियल में अपना कमाल दिखा चुकी हैं और राहिल आजम की बात करें तो ‘हातिम’, ‘तू आशिकी’ जैसे सीरियल में काम करने वाले राहिल पॉजिटिव और निगेटिव दोनों किरदारों के लिए जाने जाते हैं.
शो में करने पड़ेंगे बदलाव
अनुपमा की लगातार गिरती हुई रेटिंग बचाने के लिए एक ऐसे ट्रैक की जरूरत है, जो फिर एक बार इस शो की ऑडियंस को अपनी तरह खींच पाए. और इसलिए राहिल आजम और झलक देसाई जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ इस शो को एक शानदार लव स्टोरी और रुपाली गांगुली के ऑनस्क्रीन पार्टनर की भी जरूरत है. गौरव खन्ना के शो क्विट करने के बाद अब अनुपमा के किरदार अकेले ही हर मुश्किल का सामना करते हुए नजर आ रहा है और अनुपमा का इस तरह से अकेले लड़ना, ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.