‘ब्राह्मणों, औरतों को बख्श दो’, अनुराग कश्यप ने विवाद के बाद मांगी माफी, उनकी बेटी तक को मिल रहीं रेप की धमकियां

जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनाने वाली अपनी टिप्पणी करने के बाद माफ़ी मांगी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह बयान फिल्म ‘फुले’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया है, जो समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर आधारित है। अनुराग कश्यप अपने बयान के कारण चर्चा में आ गए। यहां तक कि उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई और अब उन्होंने सीधे माफी मांग ली है।

Advertisement

शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मंशा बताई और कहा कि कोई भी गुस्सा सिर्फ़ उन पर ही होना चाहिए। उन्होंने कमेंट के बाद कथित तौर पर अपने लोगों को मिली धमकियों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘कोई भी कार्रवाई या भाषण आपकी बेटी, परिवार या दोस्तों के लायक नहीं है।’

अनुराग कश्यप ने माफी मांगी

अनुराग कश्यप ने कहा, ‘यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफ़रत पैदा कर रही है। कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मी बलात्कार और मौत की धमकियां पाएं। इसलिए, जो कहा गया है उसे वापस नहीं लिया जा सकता है और मैं इसे वापस नहीं लूंगा। लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं, तो मुझे ही दें। मेरे परिवार ने न तो कुछ कहा है और न ही वे कभी बोलते हैं।’

Advertisements