Vayam Bharat

अनुराग ठाकुर के बयान ने DMK सांसद को कर दिया सदन में ही विचलित

राष्ट्रपति के आभूषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के बयान से जहां एक तरफ बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए बयानों की भी खूब चर्चा हो रही है. अनुराग ठाकुर सनातन धर्म को लेकर लोकसभा में अपने दिए गए बयानों को लेकर सुर्खियों में है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चल रहे हैं धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा, ‘मुगल आए और चले गए, अंग्रेज आए और चले गए, लेकिन सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा.’

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने डीएमके नेता के तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके नेताओं ने सरेआम सनातन का अपमान किया है. तमिलनाडु में सनातन की तुलना बीमारियों से की गई.

इस पर डीएमके सांसदों के तरफ से विरोध की जताया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं अपने भाषण को उस दिशा में नहीं ले जाना चाहता लेकिन अगर यह चाहते हैं कि मैं उसे दिशा में जाऊं तो मैं तैयार हूं.

आपको बता दें, कुछ महीना पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदय निधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन डेंगू मलेरिया की तरह है और उसे जड़ से मिटा देना चाहिए. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने लगातार इस राजनीतिक मुद्दा बनाया और डीएमके पार्टी समेत पूरे INDI गठबंधन को हिंदू विरोधी बताने लगी.

अनुराग ठाकुर उदय निधि स्टालिन के इसी बयान को लेकर के आज राष्ट्रपति के आभूषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में अपने भाषण के द्वारा विपक्षी दलों पर निशाना साध रहे थे.

अनुराग ठाकुर लोक सभा के लिए चार बार सदस्य चुने जा चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से वह इस बार सांसद चुने गए हैं. पिछले मोदी कैबिनेट में उनका राज्य मंत्री बनाया गया था, लेकिन इस बार उनको मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. अनुराग ठाकुर अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में रहते हैं.

Advertisements