महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. मुस्लिम भाइयों को जो भी आंखें दिखाएगा, दो गुटों में झगड़ा लगाएगा, चाहे वो कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.’
अजित पवार ने कहा, ‘भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है. हमें किसी भी विभाजनकारी ताकत के जाल में नहीं फंसना चाहिए. अभी हमने होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है. ये सभी त्योहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं. हम सबको मिलजुल कर इसे मनाना चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है.’
‘आपका भाई आपके साथ है’
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.’
नागपुर में हुई थी हिंसा
अजित पवार ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब पिछले सोमवार को नागपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी. पांच दिन पहले हुई हिंसा के बाद शहर के हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं. तनाव को देखते हुए पुलिस ने नागपुर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है. खासतौर पर उन इलाकों में जहां हिंसा हुई थी, वहां धारा 144 लागू है.
15 मिनट में पूरी कराई गई जुमे की नमाज
शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए और सामूहिक नमाज पर रोक लगा दी. हालांकि, पुलिस ने मस्जिदों में इमाम सहित सिर्फ पांच लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत दी. आमतौर पर जुमे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और इसे पूरा होने में डेढ़ घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इस बार कर्फ्यू के चलते महज 15 मिनट में नमाज संपन्न कराई गई.