AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट-सेकंड ईयर का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) कल, 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करेगा. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Advertisement

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. इस साल इंटर फर्स्ट की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च को समाप्त हुई थी. वहीं इंटर सेकंड ईयर का एग्जाम 3 मार्च से 20 मार्च तक चला था. परिणाम जारी होन के कुछ दिनों के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूल से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.

AP Inter Results 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए इंटर फर्स्ट-सेकंड ईयर रिजल्ट लिंक क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

AP Inter Results 2025: पिछले साल कितना था पास प्रतिशत?

पिछले साल इंटर प्रथम वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 67 फीसदी था, जबकि द्वितीय वर्ष के सामान्य छात्रों का रिजल्ट 78 फीसदी दर्ज किया गया था. एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा में लगभग 4,61,273 छात्र उपस्थित हुए थे और कुल 3,10,875 स्टूडेंट्स सफल हुए थे. वहीं एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 4,26,096 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 3,29,528 पास हुए थे. प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

Advertisements