यूपी में इस समय सास-दामाद, समधी-समधन, भाभी देवर के प्रेम प्रसंग और भाग जाने की चर्चाएं खूब हो रही है, लेकिन बहराइच में चाची का भतीजे का प्यार परवान चढ़ बैठा है. इसी के चक्कर में एक 17 साल का भतीजा अपनी अधेड़ उम्र की चाची को लेकर फरार हो गया है. सोचने वाली बात तो ये है कि भतीजे संग भागी इस चाची के 3 बच्चे हैं और सबसे छोटा लड़का तो डेढ़ साल का है. अब इन लोगों की वजह से बेचारी बुजुर्ग कमला देवी, जोकि रिश्ते में सास लगती है, थाने के चक्कर लगा रही हैं.
दरअसल, यह मामला बहराइच के थाना पयागपुर के महरौली गांव का है. यहां रघुनाथ अपनी पत्नी राधा और मां कमला देवी के साथ रहते थे. रघुनाथ के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके लिए रघुनाथ लंबे समय से हिमाचल में मजदूरी का काम करता है.
रघुनाथ की पत्नी राधा देवी, उनके तीन बच्चे और मां कमला देवी गांव मे एक मकान में रहते थे. कुछ सालों से राधा देवी का प्रेम प्रसंग परिवार में रहने वाले 17 साल के लड़के सूरज के साथ चल रहा था, जो राधा देवी का रिश्ते में भतीजा लगता है. इसको लेकर कमला देवी ने एतराज जताया.
कमला देवी ने जब दोनों के कृत्य को लेकर जब दोनों को खरी-खोटी सुनाई तो ये बात राधा देवी और सूरज को नागंवार गुजरी और सूरज कल बैंक से पैसा निकलवाने के बहाने से घर से निकला. राधा मोबाइल बनवाने के लिए घर निकली और दोनों फरार हो गए. पीड़ित की मां कमला देवी ने पुलिस में शिकायत की है.
वहीं, पुलिस ने मामले को दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है. राधा की शादी 14 साल पहले रघुनाथ के साथ हुई थी. दोनों का पारिवारिक जीवन ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन राधा के एक कृत्य से एक झटके में रघुनाथ का परिवार और बच्चे सदमे में है