सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचीं.यहां उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र विरोधियों की नींद खराब कर दी है.उन्होंने कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया।राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम संबंधी बयान पर अर्पणा यादव ने कहा कि वोट चोरी करना एक विषय है और कांग्रेस से ज्यादा वोट चोरी किसने की है.
उन्होंने बोफोर्स प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि गूगल सर्च करने पर कांग्रेस की पोल पट्टी सामने आ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद फैलाने वालों की नींद उड़ा दी है और राष्ट्र विरोधियों की नींद बिल्कुल खराब कर दी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी अजीब तरीके से बात करते हैं.हो सकता है कि वे प्रधानमंत्री की तारीफ करने के बजाय इस तरह की बातें कर रहे हों.अर्पणा यादव ने राहुल गांधी के सरकारी एजेंसियों के बारे में अनाप-शनाप बोलने पर आपत्ति जताई.उन्होंने कहा कि ऐसी बातों से राजनीति नहीं चमकेगी.
इतने बड़े परिवार से होने और इतने समय से राजनीति में होने के बावजूद वे ऐसी बातें क्यों करते हैं, यह उनकी समझ से बाहर है.इस दौरान अर्पणा यादव ने सुल्तानपुर जिला जेल में महिला बंदियों से मुलाकात की.उन्होंने बताया कि जेल में एक पुस्तकालय बन रहा है.जिसके लिए वह पुस्तकें दान करेंगी. अपनी मां पर हुए मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने “नो कमेंट” कहकर जवाब देने से इनकार कर दिया.
अपर्णा यादव ने अपनी मां पर हुई FIR पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर वह बोलीं- कांग्रेस से ज्यादा वोट चोरी किसने की है? मुझे लगता है जब से कांग्रेस पार्टी बनी है, तब से लेकर आज तक, अगर आप गूगल पर भी डाल देंगे तो कांग्रेस की सारी पोल पट्टी सामने आ जाएगी.एक चीज पीएम ने जरूर की है। जो लोग आतंकवाद फैला रहे थे, उनकी नींद जरूर उन्होंने उड़ा दी है.नींद की चोरी कर ली है। सब कहते ही हैं कि राहुल गांधी अजीब तरह की बात करते हैं तो हो सकता है तारीफ करने की वजह बुराई कर गए.