Vayam Bharat

इटावा में अपर्णा यादव की बैठक: शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल संरक्षण पर दिए बड़े निर्देश

इटावा :  अपर्णा यादव उपाध्यक्ष उपमंत्री स्तर प्राप्त उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सिंचाई गेस्ट हाऊस में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की, कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह रोकने हेतु, श्रम विभाग संबंधी सामूहिक विवाह योजना एवं अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की जिसमें उन्होंने बताया कि बाल विवाह को रोका जाए एवं जो भी छोटे-छोटे बच्चे होटल, रेस्टोरेंट आदि में श्रम कर रहे हैं उनकी टीम बनाकर निरीक्षण कर उनको जाए.

Advertisement

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बच्चे पढ़ाई में अच्छे है, ऐसे बच्चों पर विशेष कर ध्यान दिया जाए, उनकी पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा उठाया जाए ताकि वह भविष्य में और आगे अच्छा कर सके, उन्होंने बताया कि जो बच्चे स्कूल में जूते, मोजे पहन कर नहीं आते हैं ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने कहा कि समय निर्धारित करके स्कूल में सभी बच्चे के.

माता-पिता को बुलाया जाए उन्हें प्रोत्साहित करें कि जी रुपया सरकार द्वारा उन्हें दिया जाता है. उनसे वह बच्चों के जूते मोजे खरीदें और बच्चों को स्कूल में उचित पोशाक में भेजें. उन्होंने कहा अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि सी०एच०सी पर स्टाफ की उपस्थिति को लेकर बहुत विशेष ध्यान दिया जाए. वहां हमेशा डॉक्टर उपलब्ध होना चाहिए, हमारी चिकित्सा सुविधा बहुत अच्छी होनी चाहिए. वन स्टॉप सेंटर पर काउंसलर रखे जायें जो लड़कियाँ कम उम्र में शादी करके घर से भाग जाती हैं.

ऐसी लड़कियों पर विशेष ध्यान दिया जाए उनका माइंड वॉश किया जाए, जो बच्चे पढ़ना नहीं चाहते मेहनत नहीं करना चाहते घर से भाग जाते हैं ऐसे बच्चों का माइंड वॉश करके उन्हें सही रास्ते पर लाया जाए. उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना को सभी अस्पताल व स्कूल में नोटिस बोर्ड पर लगाया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़‌कर इसका लाभ उठा पाएं.

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति किसी बाल विवाह संबंधित या किसी अनुचित कार्य की सूचना देता है, तो उसे प्रोत्साहन देने के लिए लिखित में दीजिए, और उसकी पहचान छुपाई जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए जी पहले से विवाहित होने के बाद भी सामूहिक विवाह में जाकर योजना का दुबारा लाभ ले रहे है.

बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, श्रम आयुक्त चेता गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

Advertisements