अयोध्या: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजसेविका अपर्णा यादव रविवार को अयोध्या पहुंचीं, जहां वह एक होटल में आयोजित ‘यंग थिंकर्स मीट’ में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में देशभर से आए युवाओं ने भाग लिया और समाज के विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से चर्चा की.
अपर्णा यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंच युवाओं के लिए बेहद अहम है, जहां नई सोच और भविष्य की दिशा पर गंभीर विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मीट में महिलाओं की भूमिका—स्थानीय से लेकर वैश्विक स्तर तक—पर विशेष चर्चा हुई. उन्होंने कहा, “आज महिलाएं सिर्फ घर की चारदीवारी में सीमित नहीं हैं, बल्कि वे देश और दुनिया के हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को दिया गया 33% आरक्षण का ज़िक्र करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया. अपर्णा ने गर्व से कहा, “यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. इससे न सिर्फ राजनीतिक भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी महिलाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित होगी.”
अपर्णा यादव ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि “पहले महिलाओं की सुरक्षा के मामले में उत्तर प्रदेश आठवें स्थान पर था, लेकिन आज हम नंबर वन पर हैं.” उन्होंने बताया कि राज्य में सेक्सुअल ऑफेंस मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति पर यदि यौन उत्पीड़न का आरोप सिद्ध होता है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह बयान उन्होंने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर युवाओं द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में दिया.
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर बोलते हुए अपर्णा यादव ने 2027 के चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, “भाजपा की जीत 2027 में भी तय है.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने पारदर्शी शासन, महिला सशक्तिकरण और युवा विकास के जिस मॉडल पर काम किया है, जनता उसका माकूल जवाब आगामी चुनाव में देगी.
कार्यक्रम के दौरान अपर्णा यादव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया से निकलकर ज़मीनी बदलाव में भागीदार बनें, क्योंकि आज का युवा ही कल का नेता है.
अंत में, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सिर्फ राजनीति या विकास के लिए नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और कानून व्यवस्था के बेहतर मॉडल के तौर पर देश में मिसाल बन चुका है.