छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रहने वाले युवक की पत्नी तीन माह से लापता है। जिसे ढूंढने के लिए पति अब इंस्टा में रील्स बनाकर अपील कर रहा है। उसने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से भी अपील करते हुए कहा कि, कका मेरी पत्नी भाग गई है। उसे खोज दीजिए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को 10 लाख लोगों ने देखा है। वीडियो बनाकर मुड़पार निवासी गौतम मन्नेवार सोशल मीडिया पर फेमस भी हो गया है और उसके हजारों फालोअर्स बन गए हैं।
युवक को उम्मीद है कि भावुक वीडियो देखकर उसकी पत्नी लौट आएगी। वह यह भी कह रहा है कि उसे घर नहीं आना है तो तलाक दे दे, ताकि वह अपने और बच्चे की देखभाल कर सके।
सीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट
दरअसल, सीपत क्षेत्र के ग्राम मुड़पार निवासी गौतम मन्नेवार किराना दुकान चलाता है। उसकी पत्नी कुसुम बीते जनवरी महीने से लापता है। जिसे वह खोज-खोजकर परेशान है। उसने सीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
एक बार वह घर लौट आई थी, जिसके बाद दोबारा गायब हो गई है। ऐसे में अब पुलिस भी उसकी तलाश नहीं कर रही है। वहीं, अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश करने के लिए गौतम मन्नेवार ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उसने इंस्टाग्राम पर भावुक रील बनाकर शेयर किया है। उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसकी कॉपी भी कर रहे हैं।
पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर भावुक अपील
गौतम मन्नेवार ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग भावुक रील्स बनाए हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी कुसुम से घर लौट आने की अपील कर रहा है। वीडियो में वो कह रहा है कि “कहां हो कुसुम, छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तुम कहां चली गई हो? मैं अपना लूंगा, तुम घर आ जाओ वापस.” गौतम की इस सच्ची भावनाओं से भरी अपील ने लाखों दिलों को छू लिया है।
गौतम ने रील्स के जरिए शासन-प्रशासन से भी मदद मांगी है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि प्रशासन मेरी पत्नी को ढूंढने में मदद करे और हमारी मुलाकात कराए।’
सोशल मीडिया में बना मजाक, हजारों कॉल्स भी आ रहे
गौतम ने बताया कि उसने सोशल मीडिया का सहारा इसलिए लिया ताकि उसकी पत्नी कहीं से वीडियो देखे तो घर लौट आए। लेकिन, वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उसका मजाक भी बनाया।
इस दौरान हजारों फोन कॉल्स भी आ रहे हैं, जिससे वो परेशान हो गया है। फोन करने वाले कई लोग उसका मजाक भी उड़ाते हैं, जिससे परेशान होकर उसने अपना फोन साइलेंट मोड पर डाल दिया है और अब कॉल रिसीव नहीं कर रहा है।
पहले भी भाग चुकी है पत्नी इसलिए पुलिस नहीं दे रही ध्यान
गौतम के अनुसार, इससे पहले भी उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। तब उसने पुलिस की मदद से उसे खोज कर घर वापस लाया था। इस बार जब वह गई है, तो उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
उसने सीपत थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, पुलिस गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है और न ही उसकी तलाश कर रही है।
नहीं आना है घर तो बता दे, मैं दूसरी शादी कर लूंगा- गौतम
गौतम ने बताया कि उसका ससुराल गांव में ही है। उसने कुसुम से लव मैरिज की थी। पत्नी के जाने के बाद से वो अपनी दुकानदारी संभाल रहा है। साथ ही दो छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेले रहने को मजबूर है। बच्चों की देखभाल के साथ घर का सारा काम उसे अकेले करना पड़ रहा है। जिससे वो मानसिक रूप से परेशान है।
उसका कहना है कि अगर उसकी पत्नी को साथ नहीं रहना है तो वो तलाक दे दे, ताकि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए दूसरी शादी कर सके और सामान्य जीवन जी सके।