एपल के भारत में मुंबई और दिल्ली में मौजूद दोनों ऑफिशियल स्टोर्स ने कंपनी के दुनियाभर में मौजूद सभी स्टोर्स से सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के मुंबई और दिल्ली स्टोर प्रत्येक ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 190-210 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया. इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली स्टोर वर्ल्ड वाइड कंपनी के टॉप-परफॉर्मिंग रिटेल आउटलेट्स बन गए हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के अनुसार, ‘कंपनी के मुंबई और दिल्ली स्टोर ने अपने लॉन्च के बाद से लगातार 16-17 करोड़ रुपए की मासिक औसत बिक्री दर्ज की है. वहीं अपने बड़े साइज की वजह से मुंबई स्टोर का रेवेन्यू दिल्ली स्टोर की तुलना में थोड़ा ज्यादा रहा है.’
सूत्रों ने कहा, ‘भारत में एपल के दोनों स्टोर्स कंपनी की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. अब कंपनी भारत में अपने अगले तीन नए आधिकारिक स्टोर्स ओपन करने के लिए जगह तलाश रही है.’
दो इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव्स ने कंफर्म किया कि कंपनी अब पुणे और बेंगलुरु में अपने दो नए स्टोर्स ओपन करेगी. वहीं नोएडा, NCR में एपल का दूसरा आउटलेट ओपन किया जाएगा. यह तीनों स्टोर्स बड़े मॉल्स में ओपन किए जाएंगे.
एक एग्जीक्यूटिव ने बताया कि एपल भारत में आगे के एक्सपेंशन प्लान को फाइनल करने से पहले अपने मुंबई और दिल्ली में मौजूद दोनों स्टोर्स के ऑपरेशन का एक साल पूरा होने का इंतजार कर रहा था.
18 अप्रैल को मुंबई में ‘एपल BKC’ और 20 अप्रैल को दिल्ली में ‘एपल साकेत’ इन दोनों स्टोर्स को ओपन हुए एक साल हो गया है. एपल के CEO टिम कुक ने इन दोनों स्टोर्स की ओपनिंग की थी.
एग्जीक्यूटिव ने कहा कि एपल भारत जैसे मार्केट में सिर्फ 2 स्टोर्स से संतुष्ट नहीं होने वाला है. कंपनी के भारत में एक्सपेंशन के प्लान्स हैं. एग्जीक्यूटिव ने यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही भारत में अपने प्रीमियम मिक्स्ड-रियल्टी हेडसेट एपल विजन प्रो को पेश करने का प्लान बना रही है.
उम्मीद है कि कंपनी जून में अपकमिंग WWDC डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसे पेश कर सकती है. हालांकि, एपल ने इन खबरों पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है.