Vayam Bharat

जयपुर के मोबाइल शॉप से 2 करोड़ के एप्पल फोन चोरी, तीन चोरों ने 20 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

जयपुर में सुबह अज्ञात चोरों ने एक दुकान में घुसकर आईफोन समेत करीब 2 करोड़ के गैजेट्स उड़ा ले गए. बाइक पर सवार होकर आए 3 चोरों ने मात्र 20 मिनट में ही करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया. घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच जवाहर नगर थाना इलाके की एक दुकान में हुई.

Advertisement

आसपास के लोगों ने जब सुबह दुकान का शटर टूटा देखा तो दुकानदार को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर दुकानदार और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. जिसमें 3 युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते कैमरे में कैद हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने एफ़एसएल को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. वहीं अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी.

रेकी करके आए थे चोर

दुकानदार रविंद्र सिंह के मुताबिक राजापार्क के पंचवटी सर्किल के पास हॉट स्पॉट नाम की उनकी दुकान है. घटना रात करीब 3:30 बजे की है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहले आए. इसके बाद तीनों ने दुकान की थोड़ी देर रेकी की. फिर शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे 272 एप्पल के गैजेट्स, मैक बुक, टैब, स्मार्ट वॉच समेत अन्य प्रोडक्ट बैग में भरकर फरार हो गए. दुकानदार के मुताबिक 20 मिनट में ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरी करने आए दो चोरों के मुंह पर कपड़ा बंधा था. जबकि एक ने बैग लटकाकर रखा था.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए सांगानेर एसीपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए. एसीपी का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों के स्कैच बनाकर तलाश में जुटी है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Advertisements