अगर आप भी कोडिंग में महारत हैं और एक ऐसे मौके की तलाश में है जहां स्किल्स दिखाकर आप बड़ा क्रैश प्राइज जीत सकें, तो आप Apple Security Bounty Program के तहत करोड़ों रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं. एपल का ये मौका उन लोगों के लिए है जो एपल सिक्योरिटी को तोड़ iPhone को हैक कर अपना हुनर दिखा सकते हैं.
सिक्योरिटी बाउंटी प्रोग्राम को 2022 में शुरू किया गया था, इस प्रोग्राम को कोडिंग में दिग्गज लोगों के लिए शुरू किया गया था. इस प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने सुरक्षित iPhone सिस्टम में सेंध लगाने के लिए कोडिंग करने वालों को इनवाइट करती है.
कितने का मिलेगा कैश प्राइज?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोग्राम के तहत इनाम की राशि 5000 डॉलर (लगभग 437339 रुपए) से 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपए) तक हो सकती है.
इनाम की राशि अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब अलग-अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति फिजिकल एक्सेस के जरिए डिवाइस में सेंध लगाने में कामयाब होता है तो 250000 डॉलर तक (लगभग 2.18 करोड़), यूजर इंस्टॉल ऐप के जरिए डिवाइस पर अटैक करने पर 1.50 लाख डॉलर तक (लगभग 1.31 करोड़) और यूजर इंटरेक्शन के साथ नेटवर्क अटैक करने में अगर आप कामयाब रहते हैं तो 2.50 लाख डॉलर (लगभग 2.18 करोड़) तक जीत सकते हैं.
बिना यूजर इंटरेक्शन जीरो क्लिक अटैक करने वाले हैकर को कंपनी 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.74 करोड़), प्राइवेट क्लाउंड कंप्यूट में रिमोट अटैक कने वाले हैकर को भी इतनी ही राशि प्राइस के रूप में दी जाएगी. अब बात करते हैं ग्रैंड प्राइज के बारे में, अगर कोई हैकर लॉकडाउन मोड में आईफोन की सिक्योरिटी को बायपास करने में सफल होता है तो कंपनी 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17.49 करोड़) रुपए का प्राइज मनी देगी. ये फीचर यूजर्स को डिजिटल थ्रेट से एक्स्ट्रा लेवल सिक्योरिटी देने के लिए डिजाइन किया गया है.
ध्यान दें
Apple सिक्योरिटी बाउंटी प्रोग्राम में एपल प्रोडक्टस (आईफोन, वॉच और मैक आदि) शामिल है. लेकिन ध्यान दें कि एपल पे या फिशिंग या सोशल इंजीनियरिंग हमलों की वजह से पैदा हुई कमजोरियों को फिलहाल इस प्रोग्राम से बाहर रखा गया है. इस प्रोग्राम का बेनिफिट केवल कंपनी के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तक ही सीमित है, इसका मतलब ये है कि थर्ड पार्टी सर्विस में पाए जाने वाली खामियां इस प्रोग्राम के अंतर्गत नहीं आती हैं.