Vayam Bharat

Apple Watch ने बचाई एक और जान, समंदर में फंसे शख्स को ऐसे किया रेस्क्यू

Apple के प्रोडक्ट और उनके फीचर्स की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. कई बार रिपोर्ट में सामने आया है, जहां Apple के iPhone और Apple Watch ने कई लोगों की जान बचाई है. अब एक ऐसा ही लेटेस्ट केस सामने आया है, जहां एक ऑस्ट्रेलिया के शख्स की जान Apple Watch ने बचाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह शख्स बीच समंदर में कहीं फंस गया था, जहां वह अकेला था और दूर-दूर तक कुछ नहीं था. इसके बाद Apple Watch ने उसकी जान बचाई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के बयरोन समुद्री तट पर रिक शेरमन तैराकी कर रहे थे. वह प्रोफेशल बॉडी शफरिंग करते हैं, जिसमें एक बोर्ड की मदद से लहरों पर राइडिंग करते हैं. एक दिन अचानक वह एक बड़ी लहर के बीच में फंस गए. उसके बाद परिस्थितियां अचानक से डारवनी हो गई. उन्हें अपने चारों तरफ पानी नजर आया, किसी भी तरफ किनारा नहीं दिख रहा था. शेरमन ने कई प्रयास किए, लेकिन वह किनारे तक नहीं पहुंचे.

समंदर के बीच में आधे घंटे तक करता रहा कोशिश
ऐसे में वह करीब आधे घंटे तक कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें कोई नहीं दिखा. इसके बाद वह समझ गए कि वह खतरनाक परिस्थिति में फंस गए हैं. वे जानते थे कि उन्हें तुरंत किसी की मदद चाहिए. उनके साथ भी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे.

Apple Watch की ली मदद और बच गई जान
इसके बाद शेरमन को याद आया कि उनके पास Apple Watch है. इस वॉच के अंदर बिल्ट इन सेल्यूलर कनेक्शन मौजूद है. यह फीचर उस शख्स के लिए के लिए बड़े ही काम का साबित हुआ. इस फीचर की मदद से शख्स ने ऑस्ट्रेलियाई इमरजेंसी सर्विस को सीधे पानी में रहते हुए कॉल किया.

तेज हवाओं और लहरों में भी करती रही काम
शेरमन के लिए पानी से इमरजेंसी कॉल करना आसान नहीं था. उन्हें वहां तेज हवाएं और लहरों का सामना करना पड़ा था. यहां स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही थी. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया और वॉच को अपने कान के पास रखा, ताकि वे सामने से आने वाली आवाज को सुन सकें. इमरजेंसी कॉल करने के बाद उन्हें करीब 1 घंटे के बाद रेस्क्यू टीम वहां पहुंची.

Apple Watch Ultra की खूबियां
Apple Watch Ultra को उसके Rugged Design के लिए जाना जाता है और यह वॉटर रेसिस्टेंस है, जो 100 मीटर गहरे पानी तक में जा सकती है और उसके बाद भी काम करती रहेगी. यह एक ड्यूरेबल स्मार्टवॉच है, जिसे खराब से खराब परिस्थितियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लाइफगार्ड ने बताया कि Apple Watch ने इसमें अहम भूमिका बताई.

Advertisements