सस्ता लैपटॉप उतारेगी Apple! Macbook में मिलेगा आईफोन वाला ये प्रोसेसर

Macbook तो खरीदना है लेकिन कीमत देखने के बाद प्लान चेंज कर दिया है तो निराश होने की जरूरत नहीं, आप लोगों के लिए Apple जल्द सस्ते मैकबुक मॉडल को लॉन्च कर सकती है. इंडस्ट्री एनालिस्ट के मुताबिक, एपल का अपकमिंग मैकबुक मौजूदा मैकबुक एयर जैसा ही कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ आएगा. स्पीड और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए लैपटॉप में फ्लैगशिप आईफोन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें अपकमिंग मॉडल के कुछ खास फीचर्स की भी जानकारी दी गई है. एपल के अर्फोडेबल मैकबुक में 13 इंच स्क्रीन और ए18 प्रो प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा.

कब से शुरू होगा प्रोडक्शन?

गौर करने वाली बात ये है कि इसी चिपसेट का इस्तेमाल iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में भी हुआ है. ये प्रोसेसर कंपनी के एआई फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम है जो इस बात का भी संकेत है कि कंपनी के अपकमिंग लैपटॉप में भी ग्राहकों को एआई फीचर्स का फायदा मिल सकता है. कंपनी के किफायती मैकबुक के 2025 की चौथी तिमाही या 2026 की पहली तिमाही में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. इस लैपटॉप को ब्लू, सिल्वर, पिंक और येलो कलर ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है.

 

2025 में मैकबुक की शिपमेंट 20 मिलियन हो सकती है जबकि 2026 में शिपमेंट बढ़कर 25 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. कुओ का सुझाव है कि अगले वर्ष कुल शिपमेंट में अधिक किफायती मैकबुक मॉडल की हिस्सेदारी 5 से 7 मिलियन यूनिट की हो सकती है.

Everwin Precision को कंपनी के नए मैकबुक मॉडल से सबसे बड़ा फायदा हो सकता है, ये चीनी कंपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स का डिजाइन बनाती है, प्रोडक्शन करती है और फिर इनकी बिक्री करती है. ये कंपनी एपल को मैकबुक प्रो के लिए केस की सप्लाई करती है और जल्द मैकबुक एयर के लिए भी ऐसा ही करने की बात कही जा रही है. फिलहाल कीमत को लेकर जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन इतना जरूर पता चला है कि इस मैकबुक को कम कीमत में उतारा जा सकता है.

Advertisements