दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) ने मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एमटेक में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीटीयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला के लिए एमटेक करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवदेन मांगे हैं. एमटेक में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है. जिसके तहत अभ्यर्थी डीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
15 जून है लास्ट डेट
डीटीयू से एमटेक करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक आधिकारिक वेबसाइट https://dtu.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यानी आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून निर्धारित की गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
डीटीयू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार एमटेक में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 15 जून आवेदन की अंतिम तारीख है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिला के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची 27 जून को वेबसाइट में उपलब्ध हो जाएगी.नॉन गेट पार्ट टाइम अभ्यर्थियों के लिए 12 जुलाई को टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. जिसका रिजल्ट 14 जुलाई को जारी होगा.
गेट में शामिल छात्रों को 4 जुलाई को रिपोर्ट करना होगा
डीटीयू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार काउंसलिंंग के बाद एमटेक में दाखिला के लिए जहां नॉन गेट अभ्यर्थियों को दाखिला के लिए 18 जुलाई को रिपोर्ट करना होगा. तो वहीं गेट में शामिल अभ्यर्थियों को दाखिला के लिए 4 जुलाई को रिपोर्ट करना होगा.
एमटेक में डीटीयू का प्लेसमेंट बेहतर
डीटीयू से एमटेक करना करियर के लिए बेहतर हो सकता है. इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि डीटीयू से एमटेक करने वाले छात्रों का प्लेसमेंट बेहतर रहता है. असल में डीटीयू दिल्ली की प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी है, लेकिन डीटीयू ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है.
डीटीयू में एमटेक के प्लेसमेंट के आंकड़ों को समझें तो साल 2023 में डीटीयू के एमटेक छात्रों को सालाना 51 लाख रुपये का पैकेज ऑफर कैंपस प्लेसमेंट में हुआ था, जो सबसे उच्चतम था. हालांकि डीटीयू में एमटेक छात्रों का औसत प्लेसमेंट 26 लाख रुपये का है. इसी तरह अगर बात करें तो साल 2023 में डीटीयू एमटेक का प्लेसमेंट 83 फीसदी रहा था. ऐसे में समझा जा सकता है कि डीटीयू से एमटेक छात्रों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.