एकलव्य विद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक रिक्त पदों हेतु आवेदन 12 अगस्त तक

जशपुर जिले में संचालित 06 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली (NESTS) द्वारा अतिथि शिक्षक एवं स्टाफ नर्स निर्धारित मानदेय पर अस्थायी रूप से विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक रिक्त पदों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से मेरिट के आधार पर चयन किया जाना है। जिसके लिए जारी विज्ञापन में अन्य आवश्यक संशोधन किये गये हैं। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र दिनांक 12 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन दिवस में सायं 05:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रस्तुत कर सकते है। विज्ञापन सहित अन्य सभी जानकारियां जशपुर जिले की वेबसाईट www.Jashpur.nic.in पर अवलोकन की जा सकती है।

Advertisements