विकासखंड फरसाबहार के कोल्हेनझरिया कलस्टर में आयोजित सुशासन शिविर में आवेदनों का मौके पर किया निराकरण

विकासखंड फरसाबहार में कोल्हेनझरिया कलस्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्यवन एवं विभागों की संतृप्तिकरण हेतु सुशासन शिविर का आयोजन 1 मार्च से 7 मार्च तक किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन शिविर के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है, ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहे.

Advertisement

इसी कड़ी में विगत दिवस 1 मार्च को ग्राम पंचायत गंझियाडीह के बाजारडाड़ के समीप आयोजित सुशासन शिविर में 88 प्रतिशत आवेदनों को निराकरण मौके पर किया गया. शिविर में कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए, उनमें 51 आवेदनों का निराकरण किया गया. इसी तरह 2 मार्च को ग्राम पंचायत जोरण्डाझरिया के हाईस्कूल मैदान परिसर में आयोजित सुशासन शिविर में 68 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया. शिविर में कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 34 आवेदनों का निराकरण किया गया.

सुशासन शिविर का आयोजन 3 मार्च को ग्राम पंचायत महुआडीह के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में, 4 मार्च को कोलेनझरिया या सम्मिलित ग्राम पंचायत जामटोली हेतु सायपुरडीह के प्राथमिक शाला परिसर में, 5 मार्च को ग्राम पंचायत हाथीबेड़ के प्रा.शाला परिसर में, 6 मार्च को ग्राम पंचायत कुल्हारबुड़ा के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में तथा 7 मार्च को ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा.

इसी तरह 7 मार्च को ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए शिविर का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा.

Advertisements