कानपुर में फैशन पसंद चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम में सेंध लगाने से पहले पास की दुकान से मनपसंद आइसक्रीम निकालकर खाई. ब्रांडेड परफ्यूम चुराया. ब्रांडेड पर्स भी चुराए और फिर बगल वाली टेलर की दुकान से भी अपने पंसदीदा 3 जोड़ी कुर्ता-पजामा भी पार कर दिए. उसके बाद तसल्ली से ज्वेलरी के शोरूम में एग्जॉस्ट के रास्ते घुसकर चांदी और कैश उठाकर सारे शौक पूरे करते हुए फरार हो गए. पुलिस अब इन चोरों को थोड़े से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढने की कोशिश कर रही है क्योंकि शोरूम में चोरी करने के दौरान बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के तार पहले ही काट दिए थे.
कानपुर में मंगलवार की रात को बैजनाथ ज्वैलर्स, आइस क्रीम और टेलर की शॉप में एक साथ चोरी की. लेकिन इस चोरी में उन्होंने अपने भरपूर समय का मनोरंजन किया. उन्होंने ज्वेलरी शॉप में एग्जास्ट के रास्ते घुसकर 45 किलो चांदी चुराई और कैश भी चुरा लिया.
खास बात यह है कि दुकान में फ्रिज खोलकर चोरों ने सस्ती आइसक्रीम को इधर-उधर फेंक दिया और महंगी आइसक्रीम को बड़े आराम से बैठकर खाया. इसके बाद उसी दुकान से ब्रांडेड परफ्यूम चुराया. फिर वहां से ब्रांडेड पर्स उठा लिए. उन्होंने लोकल पर्स देखे, लेकिन इधर-उधर फेंक दिए.
फिर बगल वाली टेलर की दुकान में घुसे. वहां पर शायद उनको परफ्यूम और ब्रांडेड पर्स के साथ अच्छी फिटिंग वाले कपड़े भी चाहिए थे, तो वहां सारे कपड़े उधर निकालकर अपनी नाप के तीन जोड़ी कुर्ता पजामा निकाले और बड़े आराम से सारी चोरी वाली शॉपिंग करके निकल गए.
सुबह बैजनाथ ज्वैलर्स के जब गार्डन पहुंचे और शोरूम खोला गया तो चोरी का पता चला. आइसक्रीम शॉप और टेलर की दुकान में भी चोरी का खुलासा हुआ. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम का कहना है कि ज्वेलर्स की दुकान में एग्जॉस्ट के रास्ते चोर घुसे थे. वहां जाकर चांदी चुराई और कैश चुराकर चले गए. वहीं, आइसक्रीम शॉप के मालिक अहमद का कहना है कि हमारे यहां चोरों ने अच्छी आइसक्रीम खाई. बाकी आइसक्रीम के रैपर सभी इधर-उधर फेंक दिए. अच्छा परफ्यूम चुराया और ब्रांडेड पर्स ले गए हैं. इसके साथ ₹15000 भी ले उड़े.
जबकि ट्रेलर इकबाल भाई का कहना है, मेरे यहां काफी कपड़े लगे थे लेकिन सभी इधर-उधर पड़े हैं उनमें से तीन कुर्ता पजामा गायब हैं. लगता है कि चोर अपनी फिटिंग का पहनकर देखने के बाद ले गए हैं. थोड़ा कैश भी ले गए. इस मामले में पुलिस का मानना है कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज ज्यादा नहीं है, क्योंकि वह सीसीटीवी फुटेज के तार पहले ही काट चुके थे. ऐसे में चोर कितने थे, यह पता नहीं है. उनका जल्दी ही पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा.