Vayam Bharat

छत्‍तीसगढ़ में प्राधिकरणों के बाद निगम-मंडलों में नियुक्तियां शुरू, विष्‍णुदेव साय मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने प्राधिकरणों के बाद अब निगम-मंडलों में भी नियुक्तियां शुरू कर दी है. प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग, युवा आयोग के अध्यक्ष के बाद अब महिला आयोग में सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार साय अपने मंत्रिमंडल में भी जल्द विस्तार कर सकते हैं। साय सात अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में राज्य के विभिन्न विकास और कल्याण संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

प्रदेश की 90 सीटों वाली विधानसभा में 13 मंत्री के पद हैं. अभी साय सरकार में दो मंत्रियों के पद खाली हैं. रायपुर-दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को शिक्षा मंत्री बनाया गया था, बाद में वह रायपुर से सांसद निर्वाचित हो गए. तबसे मंत्रिमंडल में दो सीटें रिक्त हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दो विधायकों को साय की मंत्रिमंडल में जल्द ही जगह मिल सकती है.

भाजपा को अभी रायपुर-दक्षिण के उपचुनाव में भी रायपुर के एक नेता को टिकट देनी है. ऐसे में निगम-मंडलों व प्राधिकरणों की सूची में भी सामंजस्य बैठाया जा रहा है। प्रदेश की करीब 30 अधिक निगम-मंडलों, आयोगों में करीब 200 नियुक्तियां होनी है.

निगम-मंडल आयोगों के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया जाता है. इसमें उनके वेतन-भत्ता, गाड़ी, आवास आदि की सुविधा दी जाती है. इसी तरह अलग-अलग मंडल आयोगों में सदस्यों को भी विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलता है. इन पदों पर ज्यादातर राजनीतिक व्यक्तियों को ही बैठाया जाता है.

विश्व विजय सिंह तोमर कल करेंगे युवा आयोग अध्यक्ष का पदभार ग्रहण

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के नए अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर पांच अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कालेज स्थित हाकी स्टेडियम के पास युवा आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. युवा विश्व विजय लगातार संगठन से जुड़कर काम कर रहे हैं. वह अभी वर्त्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा के जिलाध्यक्ष हैं.

संगठन के प्रति समर्पित विश्वविजय सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर सबसे पहले कार्य करना शुरू किया था. उसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करते हुए नगर निगम अंबिकापुर में पार्षद का चुनाव भी जीता

Advertisements