Vayam Bharat

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल को मिली मंजूरी, राजघाट के पास अलॉट होगी जगह 

केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाने जा रही है. सरकार ने स्मारक के लिए राष्ट्रीय स्मृति में जगह को मंजूरी दे दी है. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर लिखा कि बाबा का स्मारक बनाने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का तहे दिल से आभार. यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए कहा भी नहीं था. प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित और उदार कदम से मैं बेहद प्रभावित हूं.

कांग्रेस पर साधा था निशाना

बीते दिनों शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस प्रस्ताव की आलोचना की थी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अलग स्मारक बनाने की मांग की गई थी. खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक के लिए दिल्ली में जमीन आवंटित करने की मांग की थी.

‘CWC ने शोक सभा तक नहीं बुलाई’

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर एक बयान में दावा किया था कि जब अगस्त 2020 में उनके पिता और पूर्व भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मृत्यु हुई थी, तो कांग्रेस नेतृत्व ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) द्वारा शोक सभा बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई. शर्मिष्ठा ने उस दौरान कांग्रेस नेतृत्व पर इस मुद्दे पर उन्हें गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

राहुल ने पीएम मोदी को गले क्यों लगाया?’

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी के समर्थकों द्वारा उनके पिता को आरएसएस मुख्यालय में उनके दौरे के लिए ‘संघी’ कहने की आलोचना की है. शर्मिष्ठा ने लिखा, ‘राहुल के भक्त-चेले मेरे पिता को आरएसएस मुख्यालय की यात्रा के लिए ‘संघी’ कहते हैं, मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वे अपने नेता से पूछें कि उन्होंने संसद में पीएम मोदी को क्यों गले लगाया, जिन्हें उनकी मां ने ‘मौत का सौदागर’ कहा था?’

Advertisements