बिना बजट के स्वीकृति: जनसेवा के जुनून से बनी सड़क: सरपंच और ग्रामीणों ने रच दिया बदलाव का इतिहास

मऊगंज : जिले की हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुई में एक असंभव को संभव कर दिखाया गया है.वर्षों से विवादित और उपेक्षित पड़ी सड़क अब ग्रामीणों के सहयोग और सरपंच शिवराज सिंह उर्फ बबलू भैया की पहल से बनकर तैयार हो गई है.यह सड़क अब जमुई, खैरा, कलरगवां और कोलहा जैसे चार गांवों को सीधे जोड़ती है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, खेतों तक पहुंचने वाले किसानों और आपात स्थिति में मरीजों के लिए राह अब सुगम हो गई है.

 

यह कार्य प्रशासनिक स्वीकृति या बजट के बिना, केवल जनसेवा की भावना और गांववासियों के श्रम से संपन्न हुआ है.सरपंच शिवराज सिंह ने अपनी निजी आय से निर्माण सामग्री जुटाई और ग्रामीणों ने खुद श्रमदान किया.बारिश में कीचड़ और जलभराव से जूझने वाले इस क्षेत्र के लिए यह सड़क विकास की नींव बन गई है.

 

ग्रामीणों की आंखों में खुशी और संतोष है.वे कहते हैं, “यह सिर्फ सड़क नहीं, हमारे सपनों की राह है, हमने कभी सोचा नहीं था कि यहां एंबुलेंस तक आ पाएगी.”

 

सरपंच ने भावुक होकर कहा, “गांव मेरा परिवार है.अगर जनता को राहत नहीं मिली तो पद का कोई मतलब नहीं. शासन की स्वीकृति हो न हो, लोगों का आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है.”

Advertisements
Advertisement